GautambudhnagarGreater Noida

सांसद डॉ महेश शर्मा का लडपुरा ग्राम में हुआ जोरदार स्वागत

सांसद डॉ महेश शर्मा का लडपुरा ग्राम में हुआ जोरदार स्वागत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। लडपुरा गांव में स्वर्गीय बल्ले प्रधान जी के पुत्र चमन भाटी के आवास पर हजारों की संख्या में गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा की मैंने अपने चुनाव की सबसे पहले शुरुआत लडपुरा गांव से की है मैं गांव के सभी बुजुर्ग नौजवान साथियों का हमेशा आभारी रहूंगा इस गांव से हमेशा मुझे आशीर्वाद मिलता रहा है और इस बार भी मुझे आश्वासन दिया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रण लिया है कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा करतार मुकदम जितेंद्र मास्टर जी राजू भाटी टिल्लू प्रधान लाला भाटी प्रदीप शर्मा राहुल पंडित सिंगा पंडित लखी राम मुकदम चंद्रभान शर्मा श्यामवीर शर्मा देवेंद्र भाटी प्रभाष शर्मा जयवीर भाटी चिंता मुकदम भाटी बंका हवलदार बबली भाटी सुगन भाटी महेश शर्मा विनोद पंडित जी रघुवर हवलदार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button