GautambudhnagarGreater Noida
भाकियू श्रमिक जनशक्ति की बैठक में चौधरी चरण सिहं को भारत रत्न मिलने पर खुशी जाहिर की
भाकियू श्रमिक जनशक्ति की बैठक में चौधरी चरण सिहं को भारत रत्न मिलने पर खुशी जाहिर की
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला कार्यालय छपरौला भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की मासिक मीटिगं मे होली मिलन समारोह एव कार्यकर्ता सम्मेलन 20 मार्च के बारे मे चर्चा हुई उसमे सभी किसान सभी साथियो ने किसान मसीहा देश के प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिहं को भारत रत्न मिलने पर बहुत खुशी जाहिर की उसमे शामिल दूरम सिहं यादव जिला अध्यक्ष भाकियू श्रमिक जनशक्ति राजीव त्यागी महासचिव अकित त्यागी जी रोविन कश्यप मुन्ना कुमार सुमित श्रीपाल जलालपुर कैलाश कुमार विकाश कुमार ज्ञानी कुमार आयुष कश्यप सन्जू यादव आकाश त्यागी मोजूद रहे सभी ने मिलकर 20 मार्च को होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन करने की खुशी जाहिर की।