एनटीपीसी दादरी में राजभाषा निरीक्षण एवं हिंदी कार्यशालाओं का हुआ आयोजन
एनटीपीसी दादरी में राजभाषा निरीक्षण एवं हिंदी कार्यशालाओं का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन एवं कार्यालयीन कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने की दृष्टि से 09 फरवरी, 2024 को कोल स्टेशन स्टेज-2 एवं गैस प्रोजेक्ट के सभी कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्याशालाएं आयोजित की गई। इन कार्यशालाओं में स्टेज-2 एवं गैस प्रोजेक्ट विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में केन्द्रीय कार्यालय से पधारे उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अतरसिंह गौतम ने सर्वप्रथम एनटीपीसी दादरी में हो रहे हिंदी में कार्यो का निरीक्षण किया एवं स्टेशन प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक(दादरी) गंपा ब्रह्माजी राव के साथ राजभाषा प्रगति पर चर्चा की । तत्पश्चात, आयोजित कार्यशालाओं में हिस्सा लिया।उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अतरसिंह गौतम ने राजभाषा नीति संबंधी प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कार्यालयीन कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया । महाप्रबंधक (ओएंडएम) जीयूवीएम राव ने हिंदी कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी को व्यवहार में लाने से आत्मविश्वास बढ़ता है और इससे अपने देश और संस्कृति के प्रति राष्ट्र प्रेम की भावना को भी बढ़ावा मिलता है । उन्होंने प्रतिभागियों को सरल सहज हिंदी का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक हिंदी में काम करने पर जोर दिया ।गैस प्रोजेक्ट के अपर महाप्रबंधक, डीकेएस रौतेला ने गैस प्रोजेक्ट में किए जा रहे हिंदी संबंधी विशेष कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदी में काम करने से मौलिक चिंतन बढ़ता और अपनेपन की अनुभूति होती है । उन्होंने प्रतिभागियों को कार्यालय का पूरा काम हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया । कार्यशालाओं का संचालन प्रबंधक (राजभाषा) आलोक अधिकारी ने किया, साथ ही उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ऋतेश भारद्वाज एवं अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।