राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के मेडिसिन विभाग द्वारा गैट्रो विषय पर संगोष्ठी हुईं आयोजित।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के मेडिसिन विभाग द्वारा गैट्रो विषय पर संगोष्ठी हुईं आयोजित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के मेडिसिन विभाग द्वारा गैट्रो विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ ही दिल्ली-एन0सी0आर0 के कई मेडिकल कॉलेजों के डाक्टर्स सहित 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 अनुज माहेश्वरी, गवर्नर, अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन, इण्डिया चैप्टर (ए0सी0पी0इण्डिया चैप्टर) संस्थान निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डा0 सौरभ श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा0 अनुज माहेश्वरी द्वारा सभा में उपस्थित डाक्टर्स को फैटी लीवर (एम0ए0एफ0एल0डी0) के बारे में जानकारी एवं उपचार के तरीके के बारे में बताया। निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता बताया कि कभी-कभी मरीजों में पेट की गम्भीर बीमारी होती है ऐसे में देरी किये बिना तत्काल अल्ट्रासाउण्ड अथवा एन्डोस्कोपी करा कर आवश्यक उपचार किये जाने की सलाह दी। कैंसर विशेषज्ञ डा0 संजय रॉय ने लिवर कैंसर के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं डा0 अनुपम प्रकाश ने गर्भवती महिलाओं में लीवर की बीमारी के बारे में जानकारी दी। डा0 नवीन ने कहा कि लोगो को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिये तथा बाहर की चीजों को कम से कम उपभोग करना चाहिये। डा0 अभिषेक दीपक ने पेट के अल्सर के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों को ज्यादा देर खाली पेट नहीं रहना चाहिये। डा संजय गर्ग ने एण्डोस्कोपी की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी। सभा के अंत में उपस्थित डाक्टर्स को फाइब्रोस्कैन मशीन पर फैटी लीवर की जॉच का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिम्स में फैटी लीवर की जॉच मात्र 625 रूपये में शुरू कर दी गयी है। डा0 पायल जैन ने बाहर से आये सभी डाक्टर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्टी में सकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 अजय गर्ग, डा0 विकास सक्सेना, डा0 मोहित कुमार माथुर, डा0 दीपक शर्मा, डा0 दीपक कुमार वर्मा, डा0 प्रीती, डा0 हरेन्द्र, डा0 अंकुर व मेडिसिन संकाय के समस्त रेजीडेन्ट उपस्थित रहे। शारदा मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डा0 ए0के0 गडपायले, डा0 सुरेश बाबू व रामा मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डा0 रविश वर्मा भी उपस्थित रहे।