GautambudhnagarGreater Noida

ऐच्छर गाँव के किसानों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी, अखिल भारतीय किसान सभा ने भी दिया धरने को समर्थन

ऐच्छर गाँव के किसानों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी, अखिल भारतीय किसान सभा ने भी दिया धरने को समर्थन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ऐच्छर गाँव के किसानों ने दूसरे दिन भी धरना चालू रखा धरने में भारी संख्या में आज महिलाओं ने अपनी भागीदारी की पूरे दिन धरना स्थल पर लोगो का आवागमन रहा और सेंकडो लोग महिलाओं सहित धरने पर मौजूद रहे । ऐच्छर गाँव के किसानों ने धरने पर सहमति बनायी की कल होने वाले दो धरने ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा व ज़िला अधिकारी कार्यालय पर होने वाले किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा को किसान संघर्ष समिति ऐच्छर अपना समर्थन देगी। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने कहा हमारे धरने को सभी संगठनों का समर्थन है सभी किसान 10 बजे सेक्टर 36 गेट नो० 1 धरना स्थल से एकत्रित होकर किसान दोनों प्रदर्शनों मैं शामिल होंगे। आज के धरने मैं किसान सभा से डॉ रुपेश वर्मा , वीर सिंह नागर , पुष्पेन्द्र , महिलाओं मैं किसनदेवी , राजकुमारी , रज्जोदेवी , चन्द्रवती , रत्नकौर , रामपाली , मायादेवी , शांतिदेवी , धरमवत्ति , तरुण , कपिल , आशीष , मनोज भाटी , जयराम , महेश , रहमत , देशा प्रधान , सम्साद , मनोज बिरौंडी हेम सिंह मोहित भाटी आदि लोग मोजूद रहे

Related Articles

Back to top button