GautambudhnagarGreater Noida

भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा एनपी सीएल के खिलाफ 5 फरवरी को होने वाले आंदोलन को लेकर पीपलका गांव में हुई बैठक

भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा एनपी सीएल के खिलाफ 5 फरवरी को होने वाले आंदोलन को लेकर पीपलका गांव में हुई बैठक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। पीपलका गांव में एनपीसीएल के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मास्टर देवकरण नागर व संचालन कपिल प्रधान ने किया।प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नगर ने बताया कि यह लुटेरी कंपनी गांव देहात में अनाप-शनाप बिल भेज कर ,चोरी के मुकदमे लगाकर, लोगों से खुली लूट कर रही है जो गलत है इन सबसे मुक्ति पाने के लिए सभी को घर से निकाल कर 5 तारीख को एन पीसीएल (तुगलपुर ऑफिस )के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने की अपील की।जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि पीपल का गांव में एन पीसीएल द्वारा सभी घरों में मीटर लगा दिए हैं लेकिन बहुत सारे मीटर में सप्लाई नहीं दी है जिनको बिजली सप्लाई नहीं दी है उन घरों को भारी भरकम बिल भेजा जा रहा है जिसका कोई आधार नही है ये एनपीसीएल की लूट है । गांव में पुरानी यूपीसीएल की खुली लाइन पड़ी हुई है जिससे पहले भी हादसे हो चुके हैं और भविष्य में भी किसी के भी प्रबल हताहत होने की संभावना है जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो अनाप-शनाप बिल एन पीसीएल द्वारा भेजे गए हैं उन सभी को खत्म किया जाए और आगे के लिए देहात में बिल भुगतान फिक्स किया जाए पीपलका गांव के लोगों ने 5 फरवरी के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आश्वासन दिया इस मौके पर कपिल प्रधान चंद्रपाल दरोगा ,संसार सिंह, न्यादर ,रणवीर सिंह ,काशीराम, सुनील प्रधान, जीते, मास्टर कन्हैया, मास्टर टीकम, ज्ञानेंद्र सिंह ,जगदीश ,संजय नवादा , राजे ,बलराम, मुकेश, सतबीर, राजवीर आदि सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button