कल है किसान सभा का बड़ा आंदोलन,विपक्षी पार्टियों एवं अन्य किसान संगठनों ने की समर्थन घोषणा।
कल है किसान सभा का बड़ा आंदोलन,विपक्षी पार्टियों एवं अन्य किसान संगठनों ने की समर्थन घोषणा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आंदोलन के दूसरे चरण में 10% आबादी प्लाट सहित अन्य मुद्दों को लेकर 30 जनवरी को हजारों की संख्या में किसान आंदोलन शुरू करेंगे गौरतलब है कि 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ संपन्न हुए समझौते में सभी 21 मुद्दों पर लिखित सहमति बनी थी जिसमें 10% आबादी प्लाट नए कानून को लागू करने के संबंध में 28 नवंबर को प्राधिकरण बोर्ड से प्रस्ताव पास होकर दिसंबर महीने में शासन के अनुमोदन के लिए गया है इस दौरान किसान सभा की जिला कमेटी आईडीसी मनोज कुमार सिंह से भी मुलाकात कर 10% आबादी प्लाट के प्रस्ताव को अनुमोदित करने के लिए निवेदन कर चुकी है परंतु 20 दिन गुजर जाने के बाद भी शासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए किसान सभा ने 30 जनवरी से पक्का मोर्चा लगाने का फैसला किया है मोर्चा तभी हटेगा जब किसानों के मुद्दे अंतिम तौर पर हल हो जाएंगे। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों की हमेशा की तरह उपेक्षा कर रही है प्राधिकरण स्वायत्त संस्था है कोई वजह नहीं है कि प्राधिकरण के द्वारा पास प्रस्ताव को शासन स्तर पर लंबित रखा जाए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों किसानों के मसलों के अलावा अन्य सभी अपने निजी मसलों में गंभीर हैं जनता ने उन्हें समस्याओं के हल के लिए चुना है ने की खुद के बिजनेस और व्यापार बढ़ाने के लिए हम कई बार जन प्रतिनिधियों से मिलकर समस्या के समाधान का निवेदन कर चुके हैं परंतु जनप्रतिनिधि इसको लेकर जरा भी गंभीर नहीं है लोकसभा चुनाव में किसान सभा जनप्रतिनिधियों का पर्दाफाश करेगी और लोगों को प्रचार करके बताएगी कि हमारे जनप्रतिनिधियों ने हमारी समस्याओं को लेकर कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई न हीं कोई कार्रवाई आज तक की है। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे। आज किसान सभा ने ग्राम पाली थापखेड़ा जुनपत घोड़ी में जनसंपर्क कर डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाकर किसानों से आंदोलन में आने की अपील की। समाजवादी पार्टी एवं लोक दल ने आंदोलन को अपने समर्थन की घोषणा की है जय जवान जय किसान संगठन भारतीय किसान परिषद एवं अन्य किसान यूनियन पिछली बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में समर्थन कर रही हैं। आज के प्रचार अभियान में मोहित भाटी, जोगेंद्री देवी अजब सिंह भाटी, विनोद सरपंच, बाबा संतराम, प्रशांत भाटी, निशांत रावल, बिजेंदर नागर, यतेंद्र मैनेजर, बाबा नेतराम, बीरन धीरज सिंह सुरेंद्र भाटी मनोज प्रधान गवरी मुखिया दुष्यंत सेन सुरेश यादव मुकुल यादव सुरेंद्र यादव अंकित यादव मोहित यादव रणपाल गुर्जर निरंकार प्रधान मोहित नागर शिशांत भाटी संदीप भाटी पूनम देवी रईसा बेगम मोनू मुखिया नरेश नागर बाबा करतार उपेंद्र खारी उमेश शर्मा राजे नागर शामिल रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर