पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दोनों एक्सप्रेस वे पर डायवर्जन।सिकंदराबाद में करेंगे जनसभा,यातायात विभाग ने बनाया प्लान, जारी हेल्पलाइन नंबर
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दोनों एक्सप्रेस वे पर डायवर्जन।सिकंदराबाद में करेंगे जनसभा,यातायात विभाग ने बनाया प्लान, जारी हेल्पलाइन नंबर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जनवरी को सिकंदराबाद में होने वाली जनसभा को देखते हुए नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए रूट डायवर्ट किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी योजना तैयार कर ली है। साथ ही यातायात असुविधा होने पर हैल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है। ये बनाया गया रूट डायवर्जन प्लान चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिंडन कट से सैक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।रजनी गंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनी गंधा चौक से डायवर्ट किया जायेगा।गोल चक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जायेगा।