सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत दनकौर चेयरमैन के निवास पर पहुंचे सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, पीएम मोदी की रैली में शामिल होने की सभी से की अपील
सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत दनकौर चेयरमैन के निवास पर पहुंचे सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, पीएम मोदी की रैली में शामिल होने की सभी से की अपील
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान मंगलवार को जेवर विधानसभा के श्री द्रोणाचार्य डिग्री कालेज दनकौर नगर, घरबरा, जगनपुर, मुरशदपुर दनकौर, अट्टा गुजरान, औरंगपुर, गुनपुरा, उस्मानपुर, डेरीन , दनकौर, पारसौल, भट्टा, सक्का, नगर पंचायत दनकौर में ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जनता के बीच पूछा कि जितनी भी केन्द्र एवं प्रदेश की योजनायें चल रही है वह मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। वहां पर उपस्थित नागरिको ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ मिल लगभग मिल रहा है। हम इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते है।जिला पंचायत द्वारा भी इस क्षेत्र का विकास कराया गया है एवं कई योजनाओं से भी इस क्षेत्र में विकास हुआ है। दनकौर में नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती देवी पत्नी जयसिंह के निवास पर पहुंचे सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि कल हुये आयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा जो इतनी भव्य एवं अलौकिक थी जिसको पूरे देश ही नही बल्कि विश्व ने भगवान श्रीराम के इस आयोजन को लाईव देखा और अपने को बहुत ही सौभाग्यशाली माना कि आज हम भव्य एवं दिव्य आयोजन के साक्षी बने। मेरी ओर से आपसभी को इस भव्य आयोजन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभमकानाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान को आपने माना और कल दीवाली से भी बड़ी दीवाली मनाई अपने-अपने घर पर ज्योति जलाकर भगवान श्रीराम के आगमन का स्वागत किया। आप सभी का मुझे सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा हम और सरकार मिलकर इस क्षेत्र के विकास में लगे है जो कार्य हो चुके है और जो कुछ कार्य बाकी है वह भी जल्द ही पूर्ण होगे। जेवर क्षेत्र का विकास बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योकि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है जल्द ही इसका शुभ आरंभ भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक विशाल जनसभा जो मेरी लोकसभा गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के सिकन्द्राबाद विधानसभा में होगी जिसमें प्रधानमंत्री सभी को संबोधित करेंगे जिसमें करोडो रूपए की परियोजनाओं का भी घोषणा करेंगे । आप सभी अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री का उदबोधन सुने एवं विकसित भारत के लिए अपना योगदान दे।इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पुत्र दीपक सिंह,पंकज कौशिक, संदीप जैन,हरिदत्त शर्मा, अतुल प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, जय प्रकाश नागर, बलराज नागर, ओमकार भाटी, नयनवीर सरपंच, सतवीर ठेकेदार,राजीव नेताजी, ईश्वर सिंह ,संजीत ठेकेदार,दिनेश कचरी वाले, संजीत ठेकेदार, अनिल गोयल जी, गिरीश नेताजी,अलाउद्दीन, राहुल, सुमित पंडित, नवीन शर्मा आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।