BilaspurGreater NoidaGreater noida newsआस्था
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव कार्यक्रम के तहत बिलासपुर में निकली शोभायात्रा, एमएलसी नरेंद्र भाटी व चेयरमैनपति संजय चेची ने किया उदघाटन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव कार्यक्रम के तहत बिलासपुर में निकली शोभायात्रा, एमएलसी नरेंद्र भाटी व चेयरमैन पति संजय चेची ने किया उदघाटन।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बिलासपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान राम की विभिन्न झांकियां बैंड बाजा राम नाम के ध्वज और पटके इत्यादि के साथ धूमधाम से कस्बे में निकाली गई। यह शोभायात्रा भूतेश्वर शिव मंदिर से में बाजार होते हुए बालाजी मंदिर पर समाप्त हुई लोगों ने भंडारों का आयोजन भी किया कस्बा बिलासपुर में भी भगवान श्री रामोत्सव धूमधाम से मनाया, लोगों ने अपने घरों व संस्थानों पर रंग बिरंगी लाइट और दीप जलाए। नगर में बैंड बाजा और धार्मिक झांकियो एवं रामध्वज के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह के पति संजय भैया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया नगर पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष लता सिंह के पति संजय भैया व रवि चेची एवं एमएलसी नरेंद्र भाटी और बिलासपुर से चेयरमैन रही सुदेश नागर के पति कुक्की नागर ने भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों से राम के आदर्श से प्रेरणा लेने की अपील की।इस मौके पर ओमकार भाटी, प्रधान सुबोध नागर, जितेंद्र वर्मा, अनिल तायल,ममता शर्मा,पुनीत अग्रवाल, अनुपम तायल, विनित प्रधान बांजरपुर, गौतम नागर, प्रदीप गोयल, अतुल गर्ग, कपिल शर्मा,राजुल अग्रवाल, सोनू शर्मा, मोहित शर्मा, बालकिशन दास मित्तल, सौरभ अग्रवाल, सौरभ शर्मा, गौरव शर्मा,राकेश चेयरमैन, सुशील अग्रवाल, राहुल भाटी, गौरव नागर,अतुल आड़ती, , हिमांशु गोयल, बल्ला अग्रवाल, मूलचंद शर्मा शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद रहे इस मौके पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे