नोएडा स्थित निर्यातक राजेश कुमार जैन एमडी एक्समार्ट इंटरनेशनल को यूपी कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने दिया लकड़ी के हस्तशिल्प में शीर्ष निर्यात पुरस्कार
नोएडा स्थित निर्यातक राजेश कुमार जैन एमडी एक्समार्ट इंटरनेशनल को यूपी कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने दिया लकड़ी के हस्तशिल्प में शीर्ष निर्यात पुरस्कार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नोएडा स्थित निर्यातक राजेश कुमार जैन एमडी एक्समार्ट इंटरनेशनल ने लखनऊ में एक पुरस्कार समारोह में यूपी कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी से लकड़ी के हस्तशिल्प में शीर्ष निर्यात पुरस्कार प्राप्त किया।उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ईपीसीएच के मुख्य संरक्षक राकेश कुमार, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना और उत्तर प्रदेश के प्रमुख निर्यातकों के साथ अवधेश अग्रवाल ,रजत अस्थाना शामिल थे।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर के सपने को साकार करने में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका रहेगी।हम 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं जो हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा।ओपीओडीयोजना के तहत सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किए हैं और प्रोत्साहन योजना से भी निर्यातकों को लाभ हुआ है राकेश कुमार ने प्रदेश के सभी निर्यातकों को बधाई दी।राजेश जैन ने बताया कि हस्तशिल्प उद्योग अपार संभावना से भरा हुआ है। कोविड के बाद चाइना से ऑर्डर भारत की तरफ़ आ रहे है और हमे एक डिजाइंस और समय पर और क्वालिटी शिपमेंट भेजने से काम के बढ़ने की संभावना बहुत है।राजेश जैन ने बताया कि उनकी कंपनी एक्समर्ट इंटरनेशनल राज्य और केंद्र सरकार से २० से ज़्यादा अवार्ड प्राप्त कर चुके है।