दनकौर में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत का महत्वपूर्ण कदम,5 जगह नगर पंचायत लगा रही हैं आरओ प्लांट
दनकौर में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत का महत्वपूर्ण कदम,5 जगह नगर पंचायत लगा रही हैं आरओ प्लांट
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कस्बा दनकौर में पानी की समस्या को देखते हुए यहां मुख्य चौराहा पर पांच जगह नगर पंचायत आरओ प्लांट लगवा रहा है। शनिवार को नगर पंचायत के अधिकारियों और नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती देवी ने आर ओप्लांट का शिलान्यास किया। जैसा सभी को मालूम है कस्बे में नगर पंचायत की टंकी पिछले कई साल से जर्जर अवस्था में है । इसकी वजह से लोगों को पीने के पानी की परेशानी होती है। खासकर जो लोग वाजार में बाहर से आते हैं। इसे देखते हए कस्बे के बिहारी लाल चौक, सलारपुर रोड, झाझर रोड, वस अड्डा रोड और कोतवाली चौराहे के पास ये आरओ सिस्टम लगाए जाएंगे। इस बारे में अधिशासी अधिकारी सीमा राघव ने बताया नगर पंचायत कि प्रत्येक आरओ सिस्टम का वोरवेल भी उसके पास ही होगा। नगर पंचायत की अध्यक्ष राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने इस मौके पर बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए कस्बे के पांच मुख्य चौराहा पर आरओ सिस्टम लगवाया जा रहा है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सीमा राघव,सभासद लक्ष्मण भड़ाना, सभासद मोहित दक्ष , सभासद हरिओम सैनी, सभासद देवेंद्र कुमार, सभासद अमित कुमार, सभासद सौरभ सागर सहित नगर पंचायत के कर्मचारी शामिल हुए