GautambudhnagarGreater Noida

उत्तर प्रदेश पर्व “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में “संस्कृति उत्सव 2023” का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश पर्व “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में “संस्कृति उत्सव 2023” का हुआ आयोजन।

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का जेवर क्षेत्र के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत् शुभारंभ।

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में तहसील स्तर पर घोषित विजेताओं ने किया प्रतिभाग।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय प्रमाण पत्र किये वितरित।

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में शास्त्रीय एवं लोक संगीत की उपयुक्त पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के सभी अंचलो में कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार मंच प्रदान करते हुए उनको प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” के अंतर्गत “संस्कृति उत्सव-2023” को लेकर आज दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा 2 ग्रेटर नोएडा में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ जेवर क्षेत्र के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति महोत्सव 2023 के तहत आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं जैसे नृत्य, लोक नृत्य, गायन, लोक गायन, शास्त्रीय गायन, वादन, देश भक्ति गीत को लेकर लगभग 30 प्रस्तुतियां की गई। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनपद स्तरीय प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन विकास सक्सेना संस्कार भारती के द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि संस्कृति महोत्सव 2023 के तहत आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 25 एवं 30 दिसंबर 2023 को तहसील स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं ने प्रतिभाग किया एवं जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के द्वारा 10 से 15 जनवरी 2024 के मध्य मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी गण व विभिन्न विधाओं के कलाकार उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button