कई कराटे एसोसिएशन ने कराया गया बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम और एडवांस कराटे कुमिते कैंप 2023
कई कराटे एसोसिएशन ने कराया गया बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम और एडवांस कराटे कुमिते कैंप 2023
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर में कई कराटे एसोसिएशन ने कराया गया बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम और एडवांस कराटे कुमिते कैंप 2023, इस बारे में गौतमबुद्धनगर एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी कपिल नागर ने बताया कि यह बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम को सिरसा में आयोजित किया। इस बेल्ट ग्रेडिंग और कैंप को लेने के लिए कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी और ऑल इंडिया धमका कई टेक्निकल डायरेक्टर हंसी रजनीश चौधरी और इनके साथ उत्तर प्रदेश धमका कई कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिसान संदीप सिंह तोमर ने इस बेल्ट ग्रेडिंग और कैंप को लिया। इस कैंप में करीब 150 बच्चों ने बेल्ट एग्जाम और ट्रेनिंग कैंप पास कर अपने-अपने स्कूल अकादमी का नाम रोशन किया इसमें ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, सिरसा और सेंट जॉर्ज स्कूल, पंचायत और ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, और ईस्टर्न डीपीएस स्कूल , दनकौर और एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल , सिग्मा थर्ड और कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर , दनकौर ब्रांच, सिरसा ब्रांच , गिरधरपुर ब्रांच और निंबस 1 सोसाइटी ब्रांच के बच्चों ने भाग लिया और बेल्ट जीतने पर बच्चों का स्वागत किया गया।