सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन ग्रेटर नोएडा में विंटर कार्निवाल का हुआ रंगारंग कार्यक्रम।
सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन ग्रेटर नोएडा में विंटर कार्निवाल का हुआ रंगारंग कार्यक्रम।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन ग्रेटर नोएडा में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना और शैक्षणिक निदेशिका बुला चक्रवर्ती ने विशिष्ट अतिथि विभा एवं श्यामवीर प्रधान का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया ।विशिष्ट अतिथि विभा खन्ना ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्निवल छात्रों को कर्तव्यों का आवंटन करता है जो उन्हें अधिक जिम्मेदार बनाते हैं। कर्तव्यों का यह आवंटन बच्चों को सीखाता है कि काम के साथ अतिरिक्त गतिविधियाँ कैसे संतुलित की जाती हैं । यह हमें जीवन में सही संतुलन बनाने का महत्व सिखाता है। जब हम अपने कर्तव्यों को पूरा करते हैं, तो इससे हमें यह भी पता चलता है कि लोगों और वास्तविक दुनिया को कैसे संभालना चाहिए ?प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही कई बार छात्र अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान पाते हैं। कार्निवाल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों को पता चलता है कि पढ़ाई के अलावा भी किन विषयों में रूचि है।इस अवसर पर स्कूल का मैदान शानदार संगीत और जीवंत भीड़ से गूंज उठा। यह एक जीवंत रंगीन दिन था जिसमें माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों की समान रूप से भागीदारी देखी गई। कार्निवाल में एक ओर विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगे हुए थे। मेले का मुख्य आकर्षण स्टेज पर हो रहे गीत-संगीत के कार्यक्रम एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ थीं । बच्चों ने मधुर संगीत एवं अलग-अलग देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य करके सबका मन मोह लिया ।विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका बुला चक्रवर्ती ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्निवाल में पधारे हुए सभी मेहमानों को विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे ।सीनियर स्कूल कोर्डिनेटर कुनाल भाटी और जूनियर स्कूल कोर्डिनेटर श्रीमती मोनिका गुप्ता की कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही । कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा ।