आईआईए ग्रेटर नोएडा कार्यालय में दिसंबर माह की कार्यकारणी समिति की बैठक का हुआ आयोजन
आईआईए ग्रेटर नोएडा कार्यालय में दिसंबर माह की कार्यकारणी समिति की बैठक का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
दिनांक 22 दिसंबर 2023 की सांय साढ़े चार बजे से चैप्टर कार्यालय में दिसंबर माह की कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत हुई, जिसमे औद्योगिक क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं एवम चैप्टर कार्य कुशलता पर सभी ने विचार मंथन किया IUPSIDA के औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बदलने का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है इसमें गति लाने के लिए जी एम, विद्युत विभाग यूपीएसआईडीए, श्री सलिल यादव जी को साइटों पर क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट्स के काम की यथार्थ स्थिति से अवगत कराया जाय। डीएससी रोड से साइट बी एवम सी के प्रवेश निकास द्वारों का सौंदर्यी करण करने हेतु JPAN Tubular, ईस्ट इंडिया Technologies, GK winding आदि सहमत हैं I साइट बी के दोनो हिस्सों को जोड़ने के लिए हवेलियां नाले पर पुल के लिए सर्वेक्षण हो गया है, सिंचाई विभाग डीपीआर बनवाकर UPSIDA को देंगे ।दादरी सूरजपुर कुलेसरा सड़क को दुर्दशा एवम मरमत के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से बात की जाएगी , यह मुद्दा उद्योग बंधु की कार्यसूची में लगातार उठाया गया है लेकिन ग्रेप के प्रतिबंधों के कारण अभी काम शुरू जी नही हुआ है Iशारदा विश्वविद्यालय में 20 ता को हुए समीनार के सफल अयोजन के लिए सभी ने श्री रहमान जी एवम श्री राकेश बंसल जी के प्रयासों का करतल ध्वनि से आभार जताया I श्री विपिन माहना जी के आगामी वर्ष के प्रथम सप्ताह में सभी आई आई ए सदस्यों संग नववर्ष पर चैप्टर कार्यालय प्रांगण में एक स्वागत सहभोज आयोजित करने का सुझाव दिया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। इसी सिलसिले में *“सीईसी महागोष्ठी”* आयोजित करने का सुझाव भी श्री सरबजीत सिंह जी की और से रखा गया, जिसके लिए अर्थ व्यवस्था “दीपोत्सव” की तरह ही की जाएगी । गोष्ठी में चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल , राष्टीय सचिव विशारद गौतम, सचिव सरबजीत सिंह, कोषाध्यक्ष विपिन माहना , चेयरमैन न्यू टेक्नोलॉजी जेड रहमान , उपाध्यक्ष मनोज सिराधना , जे एस राणा , अजय राणा , जगदीश सिंह , मनोज ग्रोवर,अंकुर बास ने प्रतिभाग किया ।