GautambudhnagarGreater Noida

जेवर निवासी विनय आमेरिया आगामी ” बेटी ” हिंदी एलबम सोंग के लिए भारत सम्मान 2023 से हुए सम्मानित

जेवर निवासी विनय आमेरिया आगामी ” बेटी ” हिंदी एलबम सोंग के लिए भारत सम्मान 2023 से हुए सम्मानित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारत सम्मान 2023 का आयोजन किया गया । जिसके आयोजक कैलाश मासूम थे । भारत सम्मान से फिल्म, राजनीति, और व्यवसाय, समाजसेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। जेवर निवासी विनय आमेरिया (अभिनेता/निर्देशक) को उनके आगामी ” बेटी ” हिंदी एलबम सोंग के लिए सम्मानित किया गया । विनय आमेरिया ने बेटी सोंग में दहेज प्रथा, भ्रूणहत्या, रेप , एसिड अटैक , छेड़छाड़ जैसे जघन्य अपराध से समाज व देश को जागरूक करने के लिए मोटीवेशन महिला सम्मान के लिए बनाया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जी ने विनय आमेरिया को भारत सम्मान से सम्मानित करते हुए बेटी सोंग का पोस्टर लांच किया गया । बेटी एलबम 26 जनवरी को रिलीज कि जायेगा। विनय आमेरिया ने भारत सम्मान का श्रेय अपनी टीम सिंगर रामजीत आमेरिया,सिंगर दिव्या त्यागी, डायरेक्टर सत्यन लंबा, धनेश राज म्यूजिक डायरेक्टर,कैमरामैन कुलदीप गोला, एसिटेट डायरेक्टर दीपक निषाद, बरषा कपूर, नीतीश छौंकर, योगेश तालान, मोहित चौधरी सारौल , अंजलि माधोगढ़, मोहित जाट, त्रिलोक,देव पब्लिक स्कूल जेवर व जेवर कस्बे को दिया । इस महान सम्मान से सम्मानित करने के लिए विनय ने आयोजक कैलाश कुमार मासूम जी की संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button