GautambudhnagarGreater Noida
अधिवक्ता अर्चना सिंह के प्रयास से रुस्तमपुर गांव में परेशान और भूखी को घूम रही गायों को पहुंचाया गया गौशाला
अधिवक्ता अर्चना सिंह के प्रयास से रुस्तमपुर गांव में परेशान और भूखी को घूम रही गायों को पहुंचाया गया गौशाला
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गांव रुस्तमपुर के किसान अपनी खेती को गायों से बचा पाने में रात दिन जाकर भी नाकामयाब हो रहे थे तभी गांव वासियों ने समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता से गायों की समस्या को लेकर अपनी समस्या से अवगत कराया और भूखी गायों के द्वारा किसानो की खेती को खाए जाने और किसानों का नुकसान होने के बारे में अवगत कराया तब अर्चना सिंह अधिवक्ता ने यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से गायों को गौशाला पहुँचाने के लिए प्रार्थना की और अर्चना सिंह अधिवक्ता की मेहनत रंग लाई और भूखी गायों को भरपेट खाना गौशाला में मिल सकेगा और किसानों की खेती भी बच सकेगी।