रोहतास नागर 11वीं बार बने एडवोकेट एवं डीड राइटर बार एसोसिएशन सब रजिस्टार सदर गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष, अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों का किया आभार व्यक्त।

रोहतास नागर 11वीं बार बने एडवोकेट एवं डीड राइटर बार एसोसिएशन सब रजिस्टार सदर गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष, अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों का किया आभार व्यक्त।

ग्रेटर नोएडा। (शफी मौहम्मद सैफी) एडवोकेट एवं डीड राइटर बार एसोसिएशन sub-registrar सदर गौतमबुद्धनगर  के 11वीं बार अध्यक्ष बने हैं रोहताश नागर, प्रकाश नागर ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल भाटी को 33 वोटों से हराया रोहतास नागर को 147 वोट मिले जबकि अनिल भाटी को 114 वोट मिले वहीं उपाध्यक्ष के चुनाव में राजवीर सिंह को 153 वोट मिले मीना शर्मा को 106 वोट मिले जिसमें राजवीर सिंह 47 वोटों से विजई हुए सचिव पद के लिए विपिन शर्मा को 134 मत मिले राजकुमार बेसला को 126 मत मिले जिसमें विपिन शर्मा 8 वोटों से चुनाव जीते कोषाध्यक्ष के लिए अनिल शर्मा को 131 मत मिले वह मुकेश को 129 मत मिले जिसमें मुकेश शर्मा 2 वोटों से चुनाव जीते इसके अलावा सह सचिव पद के लिए संदीप कुमार को 102 मत मिले रजनीश कुमार को 159 मत मिले जिसमें रजनीश कुमार 57 वोटों से चुनाव जीते। चुनाव जीतने पर रोहतास नगर में सभी अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत नहीं सभी अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों की जीत है और वह पहले की तरह अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और उनकी समस्याओं को शीर्षता से उठाएंगे वही दनकौर मैं सोनू वर्मा जो गौतम बुध नगर सांसद के प्रतिनिधि हैं उनके नेतृत्व में मिठाईयां बांटी गई है और खुशियां मनाई गई सोनू वर्मा जो पूरे चुनाव में सक्रिय रहे वहीं बिलासपुर में मोहित शर्मा के निवास पर भी मिठाइयां बांटी गई

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!