पीएम मोदी से मिले राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, भीलवाड़ा में भगवान नारायण देव से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत के लिए दिया धन्यवाद, ग्राम पाठशाला की भी दी जानकारी।

 

ग्रेटर नोएडा। (शफी मौहम्मद सैफी) राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने शुक्रवार की दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सुरेंद्र सिंह नागर ने प्रधानमंत्री को भीलवाड़ा में भगवान नारायण देव से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। पिछले महीने प्रधानमंत्री गुर्जर समाज से जुड़े इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। सुरेंद्र सिंह नागर उस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे।राज्यसभा के उपसभापति सुरेंद्र सिंह नागर ने इस बारे में हमें बताया, “शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रधानमंत्री हमारे समाज के बुलावे पर भीलवाड़ा में भगवान नारायण देव से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिससे हमारे समाज का गौरव बढ़ा है। इसके लिए मैंने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रधानमंत्री को ‘ग्राम पाठशाला’ अभियान के बारे में जानकारी दी। गौतमबुद्ध नगर के युवकों की संस्था देशभर में जाकर गांव-गांव पुस्तकालय खोल रही है। प्रधानमंत्री ने ‘ग्राम पाठशाला’ अभियान की प्रशंसा की है।” आपको बता दें कि पिछले दिनों ‘ग्राम पाठशाला’ अभियान से जुड़े युवकों के समूह ने सांसद सुरेंद्र सिंह नगर से मुलाकात की और उन्हें अपने कार्यों के बारे में जानकारी दी थी ।

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!