GautambudhnagarGreater Noida

फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने लगाया निःशुल्क हेल्थ कैंप, 150 से अधिक लोगो की डाक्टरी सलाह के साथ लगभग 2500 रुपये की जांच हुई निःशुल्क

फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने लगाया निःशुल्क हेल्थ कैंप, 150 से अधिक लोगो की डाक्टरी सलाह के साथ लगभग 2500 रुपये की जांच हुई निःशुल्क

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा में आज‌ एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 लोगों ने डाक्टरी परामर्श और जांच का निःशुल्क लाभ लिया। हेल्थ कैंप में डाक्टरी सलाह के साथ लगभग 2500 रुपए की जांच निःशुल्क उपलब्ध थी।स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर जांच, रैंडम ब्लड शुगर जांच, ईसीजी, यूरोफ्लोमेट्री, पीएसए स्क्रीनिंग सहित आंखों की जांच निशुल्क की गई, साथ ही जनरल फिजिशियन, यूरोलॉजिस्ट और ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा मुफ्त परामर्श भी प्रदान किया गया।फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के फैसिलिटी डायरेक्टर, प्रमित मिश्रा ने इस आयोजन पर कहा, “हमारा उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है। इन आवश्यक परीक्षणों को मुफ्त में प्रदान करके, हम लोगों स्वास्थ्य कल्याण में योगदान करने का प्रयास कर रहे हैं। एक स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और रोकथाम के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना बेहद महत्वपूर्ण है, हम आगे भी इस तरह के हेल्थ कैंप का आयोजन करते रहेगे जिससे आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बढ़े।”

Related Articles

Back to top button