उच्च प्राथमिक विद्यालय सलारपुर विकास क्षेत्र दनकौर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का हुआ आयोजन।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सलारपुर विकास क्षेत्र दनकौर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। सभी बच्चों द्वारा सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया एवम विजेता बच्चों को मेडल और सील्ड दे कर सम्मानित किया गया।परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ब्लॉक दनकौर का आयोजन आज सुबह दस बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सालारपुर के मैदान में आयोजित की गया। खेल आयोजन समिति ने सुभाष नागर समाज सेवी को सील्ड देकर सम्मानित किया गया।उक्त प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चें प्रतिभाग लिया।आज ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजय भाटी एवं खेल आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर आवश्यक तैयारी करायी गयी। दौड़ एवं खो-खो,कबड्डी, बेडमिंटन,कुश्ती, तस्तरी फेंक, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि खेल कराए गए खेल कराए गए।खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने उक्त प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य राजसिंह यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को आमंत्रित रहे है।इस अवसर पर निरंजन सिंह नागर, करन सिंह, शौकत अली, गीता भाटी, सुभाष नागर,अशोक कुमार, प्रमोद नागर,संजय भाटी, उमेश राठी, सतवीर नागर, मनोज नागर, सतीश नागर, श्यामवीर नागर, श्याम सिंह, मनोज तेवतिया,संगीता गुर्जर,कृष्ण शर्मा, रामकुमार शर्मा, मुनेश शर्मा, राजवीर, अंकित, राजकुमार, हेमंत नागर आदि मौजूद रहें।