GautambudhnagarGreater Noida
एक दिवसीय सुपोषण सखी प्रशिक्षण सत्र 4 किया गया आयोजित
एक दिवसीय सुपोषण सखी प्रशिक्षण सत्र 4 किया गया आयोजित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अंर्तगत समिति के कार्यालय पर एक दिवसीय सुपोषण सखी प्रशिक्षण सत्र 4 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक गिज़ाला द्वारा जल सफाई एवं स्वच्छता अभ्यास के विषय पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम कासना सलेमपुर मायचा लडपुरा हतेवा व कनरसा से 40 किशोरियां उपस्थित रही। कार्यक्रम का आयोजन परियोजना प्रबंधक गिज़ाला की देखरेख में हुआ। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू विशाखा और रेखा का विशेष योगदान रहा।