सीएम योगी के नोएडा दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, शुक्रवार को दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ। सुरक्षा के लिए की गईं ये खास तैयारियां।
सीएम योगी के नोएडा दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, शुक्रवार को दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ। सुरक्षा के लिए की गईं ये खास तैयारियां।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुकवार को नोएडा दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जीबीयू में तीनो प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठकर लेकर परियोजनाओं के बारे में जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे, जहां पर यमुना प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही वर्तमान में चल रही परियोजनाएं व आगामी परियोजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि मार्च 2022 से लेकर अब तक का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है, जिसको मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाएगा.