भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, वोटर चेतना अभियान की हुई समीक्षा।
भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, वोटर चेतना अभियान की हुई समीक्षा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर की जिला कार्यालय तिलपता भाजपा पर एक बैठक संगठन के कार्यक्रमों को लेकर आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यवक्ता जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की । बैठक का संचालन जिला दीपक भारद्वाज ने किया। बैठके को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने वोटर चेतना अभियान की समीक्षा की। बैठक में प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिये लग जायें भारत को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है।उसके लिये भारत को विकसित करने के लिए हमें आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनना होगा और उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी, बाबा भीमराव अंबेडकर के शोषित, वंचित, पिछड़ों और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद अंत्योदय के सपने को पूरा कर रहे है । आज सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। सरकार के कार्यों को और जन जन तक पहुँचाने के लिये जन भागीदार बने बैठक में जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि जनपद के सभी कार्यकर्ता जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए है न ही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिलामहामंत्री दीपक भारद्वाज, योगेश चौधरी, मनोज गर्ग , धर्मेन्द्र कोरी, सुनील भाटी ,विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक रवि जिन्दल , पवन नगर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य , सचिन शर्मा, सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, अनिता गौतम, विकास चौधरी , राज नागर , जितेंद्र भाटी, महेश शर्मा, मनोज भाटी , रवि भदोरिया, संजय भाटी , जगदीप नागर , उदयवीर चौधरी, अशोक शर्मा, कपिल गुर्जर, मनोज प्रधान, बीरेन्द्र भाटी, गजेन्द्र शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।