सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का बिलासपुर के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल में हुआ समापन, जिला क्षय रोग अधिकारी व आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी हुए शामिल
सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का बिलासपुर के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल में हुआ समापन, जिला क्षय रोग अधिकारी व आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी हुए शामिल
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । जनपद में चल रहे सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान में अब तक 54 नए क्षय रोगी खोजे जा चुके हैं। इसमें 40 रोगी स्पुटम की जांच और 14 रोगी क्लीनिकल डायग्नोसिस के बाद पुष्टि हुई है। 23 नवम्बर से शुरू हुए एसीएफ के दौरान अब तक करीब 431996 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग में कुल 913 लोगों में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए थे। उक्त जानकारी डाक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने मंगलवार को बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर परिसर में एसीएफ समापन सम्मान समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है। लोगों को जागरूक करने के साथ विभिन्न योजना के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में घर-घर टीबी रोगी खोज अभियान जारी है। उन्होंने बताया एसीएफ के दौरान इतनी संख्या में क्षय रोगी मिलने का मतलब है कि समुदाय में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ी है और लोग टीबी की जांच कराने के लिए आगे आ रहे हैं।
कम समय में अधिक क्षय रोगियों को खोजकर उपचार पर लाने से ही टीबी संक्रमण की चेन टूटेगी। डाक्टर पवन कुमार नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत ने कहा कि फेफड़ों की टीबी एक संक्रामक रोग है जो सांस के जरिए फैलता है। इसलिए विभाग एसीएफ चलाकर एक साथ अधिक से अधिक रोगियों को उपचार पर लाने का प्रयास करता है। 23 नवम्बर से शुरू हुए अभियान में अब तक कुल 913 व्यक्तियों की स्पुटम (बलगम) के नमूने लिए गए हैं। जिसमें 54 रोगी मिले है। एसीएफ पांच दिसंबर को समापन किया गया है। एसीएफ समापन सम्मान समारोह में डाक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी, डाक्टर पवन कुमार नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, राकेश ठाकुर जिला शिकायत अधिकारी आयुष्मान भारत ने कहा कि, आप लोगों के सहयोग से पोलियो की तरह टीबी को भी खत्म करना है। सभी के सहयोग से टीबी मुक्त भारत का संकल्प पूरा होगा। डाक्टर पवन कुमार नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है । आयुष्मान भारत योजना से संबंधित अस्पतालों में इलाज निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है । इस दौरान एसीएफ सक्रिय खोज अभियान टीम, आयुष्मान भारत टीम कार्मचारियों व अधिकारियों में फलक लाइफ लाइन हास्पिटल सीईओ सैयद फातिमा, माजिद अली, पूजा कुमारी, नीरज, जुबैर, कपिल भाटी, ललिता, डाक्टर कैशान, हरिओम प्रकाश, दीपक शर्मा, मुसर्रफ खान, कमलेश शर्मा, संगीता, राखी, सुनीता, जगरेश, वंशिका, कंचन, माही, चंचल, गायत्री, नीतू आदि को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रवीन तायल, संजय नवादा, सरवर खां, अरशद खान, दानिश, हाकम सैफी, कपिल कुमार, सरीफ सैफी, डाक्टर सफी मोहम्मद, डाक्टर श्यामवीर सिंह, अतीक पठान, नसीर सलमानी, सलमान सैफी, नितिन मावी, सैयद फातिमा, डाक्टर राशिदा, डाक्टर तकी इमाम, योगेन्द्र शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।