लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में एमएसएमई के द्वारा प्रबंधन विकास कार्यशाला की हुई शुरुआत
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में एमएसएमई के द्वारा प्रबंधन विकास कार्यशाला की हुई शुरुआत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एमएसएमई के द्वारा पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डिजिटल मार्केटिंग के उपयोगिता के विषय में विस्तृत चर्चा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में औद्योगिक उद्यमी समूह के दर्जनों उद्यमी भाग ले रहे हैं। आज के कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी कमिश्नर संजय कुशवाहा मौजूद रहे। संजय कुशवाहा ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उपभोक्ता की उपलब्धता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज्यादा है तो उद्यमियों को अधिक से अधिक डिजिटल मार्केटिंग करना होगा। लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और अपने संबोधन में बताया कि 21वॊ सदी तकनीक की है,इस तकनीक की सदी में हमें मार्केटिंग भी तकनीक के माध्यम से करना होगा, जितना अधिक से अधिक हम तकनीक का उपयोग करेंगे हमारी तरक्की ज्यादा होगी। एमएसएमई के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद सुनील कुमार ने उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग के कार्यशाला में प्रशिक्षण देने आए लोगों के बारे में विस्तार से बताया, कार्यशाला की महत्व और उपयोगिता के बारे में भी समझाया। औद्योगिक उद्यमी समूह के महासचिव संजीव शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में बताया ” लगभग 50 अलग-अलग कंपनी से जुड़े हुए प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ,लघु ,सूक्ष्म व मध्यम उद्योग से संबंधित लोग इस कार्यशाला में डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग के बारे में सीखेंगे साथ ही कम लागत में आप अपने उत्पाद को वैश्विक परिदृश्य में किस तरीके से बेच सकते हैं उसके बारे में भी बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में धीरज अग्रवाल, पुनीत कौर ,अभिषेक जैन ,अमित उपाध्याय, प्रणव द्विवेदी, विशाल गोयल ,एसपी द्विवेदी ,अरुण श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।