एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को स्पोर्ट्स डे हुआ आयोजित,कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में लिया भाग
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को स्पोर्ट्स डे हुआ आयोजित,कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में लिया भाग
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा । दनकौर में स्थित श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा संचालित एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के प्रेसीडेंट राम अवतार गोयल रहे। पवन कुमार (A C P ट्रैफिक, गौतम बुद्ध नगर ), मीरा प्रथी ( DIRECTOR, QUAD LIFESCIENCES PVT. LTD), दीपक कुमार (रिप्रेजेंटेटिव – चेयरमैन, दनकौर) विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई । इसके बाद आसमान में गुब्बारे व कबूतर छोड़े गए। विद्यालय के चारों हाउस गंगा, यमुना, सरस्वती व कावेरी के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट की गई। प्री प्राइमरी के बच्चों ने रैबिट रेस, बिस्किट रेस, ट्रांसपोर्ट रेस में भाग लिया। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिनमें हर्डल रेस,, रिले रेस, 100 मीटर व 200 मीटर रेस, शॉट पुट, लॉन्ग जंप व रस्साकशी प्रमुख हैं। बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पिछले सत्र के टॉपर्स को लैपटॉप , मोबाइल फोन एवम् स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के विजेता विद्यार्थियों को भी पौधे एवं उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष , सी ए शशि गर्ग , श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष मनीष मांगलिक स्कूल के पूर्व संचालक संदीप जैन एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।