GautambudhnagarGreater Noida

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नॉलेज पार्क में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मानव श्रृंखला एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन।

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नॉलेज पार्क में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मानव श्रृंखला एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी श्रृंखला में स्वीप कार्यक्रम के तहत ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में GNIOT की डॉक्टर सविता मोहन, ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, वीपी सिंह, तारूशी आचार्य एवं डॉक्टर ब्रह्मपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम जिला स्वीप कोर्डिनेटर डॉक्टर शालिनी सिंह, वंदना यादव एवं गीता भाटी के मार्गदर्शन में हुआ।

Related Articles

Back to top button