GautambudhnagarGreater Noida

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी हुई आयोजित 

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी हुई आयोजित 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन गांव हतेवा में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाना है। एशियन पेंट्स से आए प्रतिनिधियों ने पोषण के महत्व को समझाते हुए बताया कि सही पोषण होगा तभी देश की आने वाली पीढ़ी का उचित विकास संभव है। आशा मंजू ने गर्भावस्था के दौरान खान-पान के संदर्भ में जानकारी दी व स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण संबंधी विषय पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता व व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई।साथ ही पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी में कैल्शियम आयरन व प्रोटीन युक्त सब्जियों,सूखे मेवों, दालों व आहार को प्रदर्शित किया गया व रागी की पकौड़ी, ज्वार की खिचड़ी, बाजरे के लड्डू, ज्वार का हलवा और ज्वार के मैसूर पाक बनाना बताया गया। इसके अलावा लाभार्थियों के साथ स्नैक एंड लैडर खेल भी खेला गया।कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में एशियन पेंट्स प्रतिनिधि विनित चौधरी, सचिन गोयल, खुशी राम, अभिषेक कुमार और अर्जुन हंडू उपस्थित रहे। साथ ही आशा कार्यकर्ता मंजू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलेश का भी बहुमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रबन्धक गिजाला ने किया समन्वयक रेखा, अंजू व विशाखा आशा कार्यकर्ता मंजू व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलेश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button