GautambudhnagarGreater noida news

महानंदन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा द्वारा मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में मेगा हेल्थ शिविर का हुआ आयोजन

महानंदन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा द्वारा मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में मेगा हेल्थ शिविर का हुआ आयोजन

दादरी। महानंदन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा द्वारा मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी परिसर में एक मेगा हेल्थ शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला, जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।यह जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर चौधरी राजेश प्रधान (प्रबंधक) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।महानंदन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की ओर से विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें डॉ. स्वपन दीप रॉय कंसल्टेंट सीटीवीएस /कार्डियक सर्जन,डॉ. अमित पचौरी कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स,डॉ. मनीषा सक्सेना कंसल्टेंट स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राज कुमार फिजीशियन शामिल रहे।शिविर के दौरान आम नागरिकों के लिए कई आवश्यक चिकित्सकीय जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं, जिनमें कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, कैल्शियम, ब्लड शुगर, रक्तचाप, पल्स तथा वजन की जांच शामिल रही।इस मेगा हेल्थ एवं रक्तदान शिविर में 130 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच सेवाओं का लाभ उठाया। स्थानीय नागरिकों ने महानंदन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की इस पहल की सराहना की।अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि महानंदन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button