दादरी विधानसभा के ग्राम बमवाड में विकास कार्यों को मिली नई गति,विधायक तेजपाल नागर ने सड़कों के विशेष मरम्मत कार्यों का किया शिलान्यास
दादरी विधानसभा के ग्राम बमवाड में विकास कार्यों को मिली नई गति,विधायक तेजपाल नागर ने सड़कों के विशेष मरम्मत कार्यों का किया शिलान्यास

ग्रेटर नोएडा ।दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बमवाड में क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इन कार्यों से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।शिलान्यास किए गए कार्यों में बमबावड़ सीसी मार्ग से शमशान घाट मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य जिसकी स्वीकृत लंबाई : 0.15 किलोमीटर,जिसकी स्वीकृत लागत : ₹10.73 लाख है और एनटीपीसी अकिलपुर से बमवाड लिंक मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य जिसकी स्वीकृत लंबाई : 1.00 किलोमीटर है उसकी स्वीकृत लागत : ₹18.61 लाख रुपए है।इस अवसर पर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि “दादरी विधानसभा के प्रत्येक गांव का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। बेहतर सड़कें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देती हैं। आने वाले समय में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे।”कार्यक्रम में ग्रामवासियों का उत्साह देखने योग्य था। शिलान्यास कार्यक्रम में विक्रम ठेकेदार , राकेश ठेकेदार , प्रदीप प्रधान , नेतराम , राजवीर बीडीसी , बृजेश हवलदार , चंद्रपाल प्रधान , योगेंद्र प्रधान , राजवीर वकील , यशपाल दरोगा, कर्मवीर , मनोज आर्य,योगेश नागर , धर्मी नागर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।



