आईबीएम डे : टेक्नोवेट 2026 – आईबीएम –लॉयड साझेदारी के 10 गौरवपूर्ण वर्ष हुए पूरे
आईबीएम डे : टेक्नोवेट 2026 – आईबीएम –लॉयड साझेदारी के 10 गौरवपूर्ण वर्ष हुए पूरे

ग्रेटर नोएडा | लॉयड बिज़नेस स्कूल में 29 जनवरी 2026 को आईबीएम डे : टेक्नोवेट 2026 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईबीएम और लॉयड बिज़नेस स्कूल के बीच 10 वर्षों की सफल अकादमिक–उद्योग साझेदारी का प्रतीक रहा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बिज़नेस एनालिटिक्स (बीए ) एवं आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई ) के क्षेत्र में उद्योग-उन्मुख, नवाचार-आधारित शिक्षा से जोड़ना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी, ग्रुप डायरेक्टर, लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उद्घाटन संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि तकनीक, नवाचार और उद्योग के साथ सक्रिय सहभागिता ही आज की प्रबंधन शिक्षा की वास्तविक शक्ति है। आईबीएम –लॉयड साझेदारी इसका सशक्त उदाहरण है, जिसने विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया है।इसके पश्चात आईबीएम प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। अमन बक्सी ने कहा कि लॉयड बिज़नेस स्कूल ने पिछले एक दशक में अकादमिक गुणवत्ता और उद्योग-प्रासंगिकता के उत्कृष्ट मानक स्थापित किए हैं। राहुल बत्रा ने विद्यार्थियों की डेटा एवं AI क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं को समझते हुए शिक्षा प्रदान कर रहा है। वहीं रोहित पवार ने कहा कि आईबीएम और लॉयड की साझेदारी विद्यार्थियों में समस्या-समाधान और नवाचार की सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर लॉयड बिज़नेस स्कूल को “आईबीएम कैरियर एजुकेशन इन इंडिया ” के अंतर्गत “बेस्ट इंस्टिट्यूट अवार्ड ” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, शैक्षणिक नवाचार तथा प्रभावी लॉयड –आईबीएम अकादमिक–उद्योग इंटरफ़ेस के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान लॉयड बिज़नेस स्कूल की शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग के साथ मजबूत संबंधों का प्रमाण रहा।इस सफल आयोजन का कुशल संचालन डॉ. नीतू कामरा, हेड ऑफ़ एनालिटिक्स, लॉयड बिज़नेस स्कूल द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा, तकनीकी सत्रों का समन्वय तथा आईबीएम विशेषज्ञों के साथ अकादमिक तालमेल अत्यंत प्रभावी रहा, जिसके परिणामस्वरूप यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक सार्थक एवं प्रेरणादायक अनुभव बना।कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. रिपुदमन गौड़, डीन, लॉयड बिज़नेस स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि IBM जैसे वैश्विक तकनीकी अग्रणी के साथ यह साझेदारी विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास और वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करती है।टेक्नोवेट 2026 का यह आयोजन यह संदेश देकर संपन्न हुआ कि लॉयड बिज़नेस स्कूल और आईबीएम की साझेदारी भविष्य में भी नवाचार, कौशल विकास और उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करती रहेगी।



