GautambudhnagarGreater noida news

रोजगार विद अंकित ने एसएससी जीडी में चुने हुए अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह का किया आयोजन,विभिन्न राज्यों की दो हज़ार प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

रोजगार विद अंकित ने एसएससी जीडी में चुने हुए अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह का किया आयोजन,विभिन्न राज्यों की दो हज़ार प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

ग्रेटर नोएडा । रोजगार विद अंकित देश का अग्रणी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान, ने एसएससी जीडी अर्ध सैनिक (बीएसएफ , सीआईएसएफ , सीआरपीएफ , आईटीबीपी , असम राइफ, एसएसबी ,आदि) में चुने हुए अभ्यर्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया।”रोजगार विद अंकित” एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है जो यूट्यूब और रोजगार विद अंकित के ऑफिसियल एप्लीकेशन पर सभी गवर्नमेंट . जॉब्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज द्वारा स्टूडेंट्स को कम्पेटिटिव एग्ज़ाम्स और ऐकडेमिक(उप्र बोर्ड, बिहार बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड) की तैयारी कराई जाती है। संस्थान के यूट्यूब चैनल पर सभी स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त में क्लास उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे लगभग 2.75 करोड़ बच्चा मुफ्त में घर बैठ कर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

हमेशा की तरह एसएससी जीडी की इस भर्ती में भी रोजगार विद अंकित की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही, इस भर्ती में करीब 52 लाख बच्चों ने पूरे भारत से आवेदन किया था जिसमें से 50 हजार बच्चे सेलेक्ट हुए और इन 50 हजार में से करीब 30 हजार बच्चे रोजगार विद अंकित से पढ़कर हुए।इस एसएससी जीडी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, ज़ेवर विधान सभा के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बच्चों को देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर जा रहे जवानो को शुभकामनायें दी और देश के लिए समर्पित हो कर देश की सेवा के लिए प्रेरित किया।”रोजगार विद अंकित” के संस्थापक अंकित भाटी और सभी टीचर्स ने एसएससी जीडी में सेलेक्ट हुए बच्चों को रोजगार विद अंकित की एक T -शर्ट और मेडल देकर सम्मानित किया। रोजगार विद अंकित से ऑनलाइन पढ़कर सेलेक्ट होने वाले बच्चों में एयर 1, एयर 3, एयर 7, एयर 11 आदि भी इस सम्मान समारोह में शामिल थे। बहुत से बच्चों ने अपनी तैयारी के दौरान आने वाले संघर्ष को साझा करते हुए सम्मान समारोह को न केवल सफल बनाया बल्कि सभी मौजूद टीचर्स, बच्चों और अभिभावकों को भी भावुक किया। ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर, जिस प्रकार बच्चों ने सरकारी नौकरी हासिल कर पूरे परिवार का मान बढ़ाया, रोजगार विद अंकित ने उन बच्चों के माता-पिता का हृदयस्पर्शी अभिनंदन और सम्मान किया, आंसुओं भरी मुस्कानें, गर्व से छलकते नेत्र, और असीम आशीर्वादों की वर्षा में यह पल रोजगार विद अंकित के लिए गर्व का पल बन गया।इस सम्मान समारोह में देश के लगभग सभी राज्यों से लगभग 2000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, इस समारोह में सबसे ज्यादा बच्चे यूपी , बिहार, राजस्थान, एमपी , हरियाणा , झारखण्ड, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गुजरात वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, आसाम और जम्मू कश्मीर से बच्चे शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button