GautambudhnagarGreater noida news

रबूपुरा स्थित आवास पर विधायक जेवर ने काजल चौधरी को दी शुभकामनाएं, माता-पिता रहे उपस्थित

एसएससी संयुक्त अनुवाद परीक्षा–2024 में ऑल इंडिया रैंक 66, जेवर की बेटी काजल चौधरी बनीं राजभाषा अधिकारी

सरकारी विद्यालय से दिल्ली विश्वविद्यालय तक का सफ़र प्रेरणादायक, काजल चौधरी बनीं युवाओं की मिसाल”

रबूपुरा स्थित आवास पर विधायक जेवर ने काजल चौधरी को दी शुभकामनाएं, माता-पिता रहे उपस्थित

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि ग्राम नगला भटोना जनपद गौतमबुद्धनगर की होनहार बेटी काजल चौधरी ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी ) द्वारा आयोजित संयुक्त अनुवाद परीक्षा–2024 में ऑल इंडिया रैंक 66 प्राप्त कर भारतीय सशस्त्र बलों के मुख्यालय, नई दिल्ली में राजभाषा अधिकारी के पद पर नियुक्त होकर जेवर के साथ साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “विगत दिनों नई दिल्ली में आयोजित रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से काजल चौधरी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, जो उनके अथक परिश्रम और प्रतिभा की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है।”जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “आज रबूपुरा स्थित आवास पर काजल चौधरी को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि “काजल की सफलता के पीछे माता-पिता के त्याग, संघर्ष और विशेष रूप से माताजी की प्रेरणादायक भूमिका रही है।काजल चौधरी की शुरुआती शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्रारंभ होकर दिल्ली विश्वविद्यालय तक पहुंची, जिसमें उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा पूर्ण की। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उन्हें आर्थिक कठिनाइयों एवं सामाजिक दबावों का सामना करना पड़ा, लेकिन दृढ़ संकल्प और निरंतर परिश्रम के बल पर उन्होंने यह सफलता अर्जित की। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “काजल चौधरी की सफलता यह सिद्ध करती है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी देश के सर्वोच्च पदों तक पहुँच सकते हैं। काजल आज क्षेत्र की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।” कुमारी काजल चौधरी के पिता राजमल सिंह किसान हैं तथा खेती-बाड़ी करते हैं और माता बबीता चौधरी ग्रहणी हैं।

Related Articles

Back to top button