एनपीसीएल ने गामा 1 सेक्टर में बढ़ाई ट्रांसफॉर्मर की क्षमता, करीब 2000 उपभोक्ताओं को होगा फायदा
एनपीसीएल ने गामा 1 सेक्टर में बढ़ाई ट्रांसफॉर्मर की क्षमता, करीब 2000 उपभोक्ताओं को होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा।एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा के गामा 1 सेक्टर में 33/11 केवी सबस्टेशन में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि की है। गामा 1 बिजली घर में 12.5 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से लोड का संतुलन और बेहतर होगा। एनपीसीएल के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर क्षमता में हुई बढोत्तरी से गामा 1, गामा 2, जगत फॉर्म मार्केट और रामपुर जागीर मार्केट में बिजली की आपूर्ति और बेहतर होगी । गामा 1 सेक्टर स्थित सब स्टेशन में पहले 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर था। 12.5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगने से करीब 2000 उपभोक्ताओं को पहले से और बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। पिछले साल गर्मियों में जगत फॉर्म मार्केट और आस-पास के इलाकों में बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए एनपीसीएल ने सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाई है। गामा 1 बिजली घर में बिजली की आपूर्ति मेट्रो डिपो सब स्टेशन से होती है।



