GautambudhnagarGreater noida newsNTPC

एनटीपीसी दादरी में जोश, एकजुटता और रोमांच के साथ आईआरएसएम उत्तरी क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता–2026 का हुआ शुभारंभ

एनटीपीसी दादरी में जोश, एकजुटता और रोमांच के साथ आईआरएसएम उत्तरी क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता–2026 का हुआ शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा ।एनटीपीसी दादरी के महाराणा प्रताप स्टेडियम में IRSM उत्तरी क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता–2026 का उद्घाटन खेल भावना, अनुशासन और ऊर्जा से भरपूर वातावरण में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अभय कुमार मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी दादरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस. एन. पाणिग्रही, RHOHR–उत्तरी क्षेत्र तथा दिलीप कैबोर्टा, सीईओ (एनटीपीसी झज्जर) उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त दादरी परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण की उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। मुख्य अतिथि अभय कुमार मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी दादरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए टीमवर्क, समर्पण और खेल भावना के महत्व को रेखांकित किया।  विंध्य स्टार्स, फरीदाबाद स्पाइकर्स, रिहंद वॉलीबॉल टीम, दादरी लीजेंड्स, ऊंचाहार वॉरियर्स, मेजा मैवरिक्स, सिंगरौली स्पार्टन्स, टांडा वॉलीबॉल टीम एवं अरावली स्मैशर्स—इन नौ टीमों की सहभागिता ने पहले ही दिन मैदान में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और उत्साह पैदा कर दिया। मार्च पास्ट, खिलाड़ियों की शपथ और मशाल प्रज्ज्वलन जैसे आयोजनों ने उद्घाटन समारोह को गरिमा प्रदान करते हुए प्रतियोगिता की सशक्त शुरुआत का संकेत दिया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, ट्रॉफी अनावरण और औपचारिक शुभारंभ के साथ प्रतियोगिता ने रफ्तार पकड़ ली। 27 से 30 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह और रोमांच लगातार बना हुआ है, और हर मुकाबले के साथ यह ऊर्जा और भी प्रबल होती जा रही है।

Related Articles

Back to top button