GIPS में 77 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एकता और संवैधानिक मूल्यों का संदेश
GIPS में 77 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एकता और संवैधानिक मूल्यों का संदेश

ग्रेटर नोएडा।जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ (जिप्स ) में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन नॉलेज पार्क–II, ग्रेटर नोएडा स्थित परिसर में परंपरा – द कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की थीम “संविधान पर गर्व, एकता में शक्ति” रही, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करना तथा लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।समारोह में कविता पाठ, भाषण एवं एकल प्रस्तुतियों जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशप्रेम की भावनाओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और “एकता में विविधता” की भावना को दर्शाया।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर संस्थान ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। गणतंत्र दिवस समारोह प्रेरणादायक वातावरण के साथ संपन्न हुआ, जहाँ सभी उपस्थितजनों ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पुनः स्मरण करते हुए एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ किया।



