GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा में हादसे: दो सुरक्षाकर्मियों को वाहनों ने टक्कर मार 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा, दोनों की मौत।

ग्रेटर नोएडा में हादसे: दो सुरक्षाकर्मियों को वाहनों ने टक्कर मार 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा, दोनों की मौत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा । ईकोटेक-3 थाने के औद्योगिक क्षेत्र व बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुए दो हादसों में वाहनों ने दो सुरक्षाकर्मियों को टक्कर मारकर 50 मीटर तक घसीट दिया। इससे कुलसेरा गांव निवासी सुरक्षाकर्मी रमेश चंद मिश्रा और बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी मुकेश लोधी बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। औद्योगिक क्षेत्र की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर आरोपी चालकों को तलाश रही है।पुलिस के अनुसार, जहांगीराबाद निवासी अजय ने बताया कि बड़े भाई मुकेश लोधी डेल्टा-1 सेक्टर के पास स्थित सनट्विटलाइट सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी थे। शनिवार शाम लगभग सात बजे मुकेश पैदल ही भल्ला की मड़ैया स्थित कमरे पर जा रहे थे। जैसे ही वह ऐच्छर टी प्वाइंट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने टक्कर मारकर उन्हें घसीट दिया। मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। बीटा-2 थाना पुलिस ने स्कोर्पियो की पहचान कर ली है।इससे पहले 11 नवंबर को कुलेसरा स्थित संजय विहार निवासी सुरक्षाकर्मी रमेश चंद्र मिश्रा (59) के मोबाइल पर सिक्योरिटी कंपनी के मलिक का फोन आया। मालिक ने रमेश को ड्यूटी पर बुलाया। रमेश ने दिवाली का हवाला देते हुए इंकार किया। इसके बावजूद दबाव बनाकर रमेश को दूसरी कंपनी में ड्यूटी पर भेज दिया गया। शाम लगभग सात बजे रमेश कंपनी के सामने किसी काम से गए थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वाहन उन्हें 50 मीटर तक घसीटकर ले गया। इससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल में रमेश ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button