GautambudhnagarGreater noida news

इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन ने हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाया सेक्टर-31 स्थित मुख्यालय पर 77वाँ गणतंत्र दिवस

इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन ने हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाया सेक्टर-31 स्थित मुख्यालय पर 77वाँ गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय, प्लॉट नंबर-18, सेक्टर-31, ग्रेटर नॉएडा में 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व अत्यंत उल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उद्योग जगत, सामाजिक संगठनों, नागरिकों, महिला शक्ति एवं बच्चों की भारी सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे और उनके साथ उनके पिताजी डॉ. राजेश शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी आशीष शुक्ला एवं विनीत त्यागी उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सहायक आयुक्त उद्योग जी.पी. गोस्वामी , ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा तथा प्रख्यात समाजसेवी राहुल नम्बरदार एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस पावन अवसर पर सभी अतिथियों, उद्यमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं बच्चों ने ध्वजारोपण कर राष्ट्रगान गाया और एक स्वर में “भारत माता की जय” के जयघोष से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ध्वजारोपण के उपरांत उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, गले मिलकर शुभकामनाएँ दीं और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम के पश्चात औद्योगिक क्षेत्र में सभी ने तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाली, जिसमें “राष्ट्रहित में एकजुटता” का संदेश देते हुए देश के प्रति कर्तव्य, अनुशासन एवं एकता का संकल्प दोहराया गया।इस अवसर पर आईबीए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय एवं आईबीए कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण, प्लांटर भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा उद्योग एवं उद्यमिता के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, समाजहित में योगदान देने वाले समाजसेवियों, महिला शक्तियों तथा आईबीए कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं महिला शक्ति ने तिरंगे को नमन करते हुए बड़े उत्साह के साथ इस पावन पर्व को एकजुट होकर मनाया और राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का संदेश दिया।मुख्य अतिथि अभिषेक शर्मा ने कहा कि, “गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र सेवा के संकल्प का दिन है। आईबीए द्वारा उद्योग, रोजगार और सामाजिक सरोकारों के लिए किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। उद्यमी समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें एकजुट होकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ना है।” आईबीए अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि, “आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारा समाज, उद्योग और देश—तीनों की प्रगति का आधार कर्तव्य, अनुशासन और एकता है। उद्योग केवल व्यापार नहीं, बल्कि रोजगार, विकास और राष्ट्रशक्ति का माध्यम है। आईबीए निरंतर औद्योगिक विकास, सामाजिक सहयोग, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी उद्यमियों को चाहिए कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए ईमानदारी, गुणवत्ता और सेवा भाव से कार्य करें।”आईबीए के महासचिव सुनील दत्त शर्मा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आईबीए हमेशा से औद्योगिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के हित में कार्य करती रही है और आगे भी इसी ऊर्जा के साथ कार्य करती रहेगी। आज के इस भव्य आयोजन में सभी उद्यमियों, नागरिकों, महिला शक्ति एवं बच्चों की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारा समाज राष्ट्र के प्रति जागरूक और एकजुट है।डॉ खुशबू (Vice प्रेसिडेंट , आईबीए ) ने कहा “गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी उद्यमी एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लें। आईबीए के माध्यम से महिला उद्यमिता को और अधिक सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निरंतर आगे बढ़ें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति, उत्साह और एकता के संदेश के साथ हुआ। आईबीए परिवार ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाएँ और देश को प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाएँ। इस अवसर पर आईबीए के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, उद्यमी, महिला शक्ति एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से आईबीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा , कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष नरेश चौहान, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी , उपाध्यक्ष राजेश खन्ना , सह-सचिव दर्शन शर्मा , सह-सचिव पुण्येन्द्रु घोष , आईबीए कार्यकारिणी सदस्य संजय त्यागी , बी एल प्रजापति , सचिन जैन , हर्ष तोमर ,भारत सिंह चौहान , संजय पंचाल , उद्यमी एवं आईबीए सदस्य विकास भारद्वाज , संतोष सिंह ,ओम पुंडीर, अनुपम जैन, दिनेश शर्मा, संदीप शर्मा, आकाश चौहान, अभिषेक शर्मा, अखिल सक्सेना , महिला शक्ति में ऋषिका उपाध्याय, शिवानी दत्ता, ज्योत्सना, रचना जैन, जया घोष, रेनू चौहान, मीनाक्षी शर्मा, नीलू शर्मा तथा ईटा -1 सेक्टर से आर सी शर्मा, योगेन्द्र जी, हेमचंद शर्मा , सुभाष चौहान, अनिल सिंह, सुरेन्द्र भड़ाना सहित लगभग 300 से अधिक उद्यमी, आईबीए सदस्य, महिला शक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button