दादरी विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ भव्य शिलान्यास,1089.93 लाख की लागत से 6.30 कि.मी. लंबी सड़क का होगा निर्माण
दादरी विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ भव्य शिलान्यास,1089.93 लाख की लागत से 6.30 कि.मी. लंबी सड़क का होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा।दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भव्य रूप से शिलान्यास संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण विकास परियोजना का शिलान्यास गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत 6.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर कुल ₹1089.93 लाख की लागत आएगी। सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम बनेगा तथा स्थानीय नागरिकों, किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,mlc एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी , देवा भाटी , अनिल नागर , अशोक (बीडीसी ), संतेन्द्र नागर,अम्बरीष प्रमुख , सुनील सिंह ,गुरुदेव भाटी , धर्मेंद्र , मनोज नागर , सतपाल , मनोज मास्टर , हरेंद्र नागर , प्रदीप प्रधान ,तरुण नागर , वीरेंद्र प्रधान, ब्रहमपाल नागर , टीकम सिंह नागर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के समन्वय से गौतमबुद्ध नगर में बुनियादी ढांचे को निरंतर मजबूत किया जा रहा है। बेहतर सड़कों से क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज होगा और नागरिकों को सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन मिलेगा।वहीं दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा कि दादरी विधानसभा में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। यह सड़क परियोजना क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी और “विकसित दादरी – सशक्त दादरी” के संकल्प को और मजबूती देगी। कार्यक्रम का समापन जनकल्याण और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ किया गया।



