GautambudhnagarGreater noida news

एक्यूरेट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा की बड़ी उपलब्धि,33 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित आईटी कंपनी Ethara.ai, गुरुग्राम में चयन

एक्यूरेट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा की बड़ी उपलब्धि,33 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित आईटी कंपनी Ethara.ai, गुरुग्राम में चयन

ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि संस्थान के बी.टेक, बीसीए एवं एमसीए पाठ्यक्रमों के 33 होनहार विद्यार्थियों का चयन Ethara.ai, गुरुग्राम की एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में सफलतापूर्वक हुआ है। यह शानदार उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, तकनीकी दक्षता एवं संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग तथा सशक्त प्लेसमेंट सपोर्ट का प्रतिफल है। चयनित विद्यार्थियों ने कंपनी की लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार एवं एचआर राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सफलता अर्जित की। कॉलेज प्रबंधन, निदेशक, डीन, विभागाध्यक्षों एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान ने विश्वास जताया कि ये विद्यार्थी अपने कौशल और मेहनत के बल पर कंपनी एवं समाज का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button