GautambudhnagarGreater noida news

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल परिसर में अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल परिसर में अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व

ग्रेटर नोएडा ।विद्यालय परिसर में दिनांक 23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका कंचन कुमारी एवं प्रधानाचार्य डॉ. हीमा शर्मा द्वारा संचालित विशेष सरस्वती पूजा एवं हवन से हुआ, जिसमें विद्या, ज्ञान एवं समृद्धि की कामना की गई। शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ इस पावन अनुष्ठान में सहभागिता की, जिससे वातावरण शांत, पवित्र एवं भक्तिमय हो उठा।इस शुभ अवसर पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ‘विद्या आरंभ’ संस्कार का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से उनके शैक्षिक जीवन की मंगलमय शुरुआत की गई। उनके उज्ज्वल भविष्य, आनंदमय अधिगम एवं सर्वांगीण विकास की कामना की गई। साथ ही, नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप लर्निंग किट प्रदान की गई, जिससे यह अवसर उनके तथा उनके अभिभावकों के लिए स्मरणीय बन गया।समारोह का समापन गुलाल लगाकर किया गया, जो वसंत ऋतु के आगमन, सकारात्मकता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है। इस आयोजन ने सभी में सांस्कृतिक मूल्यों, आध्यात्मिक चेतना तथा एकता की भावना को सुदृढ़ किया।

Related Articles

Back to top button