औद्योगिक विकास हेतु GNIDA CEO रवि कुमार एन. से मिला IBA का प्रतिनिधिमंडल
औद्योगिक विकास हेतु GNIDA CEO रवि कुमार एन. से मिला IBA का प्रतिनिधिमंडल

ग्रेटर नोएडा । इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए ) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय के नेतृत्व में आज आईबीए के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन. (IAS) से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित अवसंरचना (Infrastructure), सड़क, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी, हरित पट्टी, श्रमिक सुविधाएँ एवं अन्य औद्योगिक समस्याओं/आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान GNIDA CEO रवि कुमार एन. ने कहा कि “ग्रेटर नोएडा की पहचान उद्योगों से है और प्राधिकरण की प्राथमिकता है कि औद्योगिक क्षेत्रों को विश्वस्तरीय (World Class) स्वरूप देकर एक आदर्श उदाहरण स्थापित किया जाए।” उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से, समय-सीमा निर्धारित कर, एजेंडा बनाकर समाधान कराया जाएगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी औद्योगिक समस्या के समाधान हेतु उद्यमी बिना किसी औपचारिकता के सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं तथा समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना प्राधिकरण एवं संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी
GNIDA CEO रवि कुमार एन. के निर्देशानुसार पूर्व में GNIDA के उच्च अधिकारियों द्वारा IBA टीम के साथ विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कुछ प्रमुख बिंदु चिन्हित किए गए थे। इन बिंदुओं पर कार्यवाही तेज़ी से प्रगति पर है, जैसे—
औद्योगिक क्षेत्रों में स्वागत द्वार (Entry Gate) की ड्रेसिंग/सुधार
ग्रीन बेल्ट, पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं विकास
कर्ब स्टोन/इंटरलॉकिंग व अन्य सुधार कार्य
स्ट्रीट लाइट लगाने, मरम्मत एवं नियमित मेंटेनेंस की व्यवस्था
सभी औद्योगिक क्षेत्रों को उचित प्रकाश व्यवस्था से रोशन एवं सुरक्षित बनाने हेतु उच्च गुणवत्ता की लाइटिंग
GNIDA CEO ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं वहाँ शीघ्र लाइटिंग की व्यवस्था की जाए तथा जहाँ पहले से लाइटें लगी हैं वहाँ रिपेयर एवं मेंटेनेंस को नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए।
प्लॉट कैंसिलेशन नोटिस संबंधी विषय पर CEO का आश्वासन
IBA अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय ने बैठक में हाल ही में इकोटेक-10, इकोटेक-6 इकोटेक-11 सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में कुछ आवंटियों को निर्माण कार्य प्रारंभ न करने/क्रियाशीलता प्रमाणपत्र न लेने के आधार पर भेजे गए कैंसिलेशन नोटिस का विषय उठाया।
इस पर GNIDA CEO रवि कुमार एन. जी ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि—
जो आवंटी/उद्यमी वास्तविक रूप से निर्माण कार्य प्रारंभ कर चुके हैं, अथवा निकट समय में निर्माण शुरू कर इकाई चालू करना चाहते हैं, वे पत्र के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत करें या व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। ऐसे मामलों में किसी भी वास्तविक उद्यमी का प्लॉट निरस्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान उन उद्यमियों के हित में है जो वास्तव में उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, ताकि औद्योगिक भूखंडों का सही उपयोग हो और निवेश/उद्योग विकास को गति मिले। अतः उद्यमियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित यादव जी से भी भेंट
बैठक के पश्चात IBAप्रतिनिधिमंडल ने GNIDA के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुमित यादव जी से भी भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई, जिस पर श्री सुमित यादव जी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा—
“GNIDA CEO रवि कुमार एन. जी द्वारा उद्योगों के प्रति दिखाई गई संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय क्षमता एवं विश्वस्तरीय औद्योगिक विकास का दृष्टिकोण अत्यंत प्रेरणादायक है। हमें विश्वास है कि प्राधिकरण के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के सभी औद्योगिक क्षेत्र सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर एक मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित होंगे। IBA उद्योग हित में प्राधिकरण के साथ निरंतर सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है।”
इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) केवल औद्योगिक समस्याओं ही नहीं, बल्कि जनहित के मुद्दों को भी निरंतर प्राथमिकता से उठाती रही है। इसी क्रम में आज GNIDA के CEO के समक्ष तिलपता गोलचक्कर से एक मूर्ति की ओर जाने वाली टूटी सड़क का विषय रखा गया, जहाँ आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।इस पर CEO साहब ने बताया कि उक्त क्षेत्र में कुछ कानूनी अड़चनें हैं।उन्होंने आश्वस्त किया कि कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके। इस अवसर पर IBA के महासचिव सुनील दत्त शर्मा, IBA की उपाध्यक्ष (Vice President) डॉ. खुशबू सिंह, IBA के उपाध्यक्ष नरेश चौहान, आकाश चौहान, वरिष्ठ सदस्य चंचल कुमार सहित IBA के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। IBA प्रतिनिधिमंडल ने GNIDA के CEO रवि कुमार एन. जी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित यादव का उद्योग हित में दिए गए सहयोग, सकारात्मक संवाद एवं आश्वासनों हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया। IBA को पूर्ण विश्वास है कि प्राधिकरण के नेतृत्व में शीघ्र ही ग्रेटर नोएडा के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवस्थागत सुधार, विकास कार्यों में गति एवं विश्वस्तरीय औद्योगिक वातावरण का सृजन होगा।



