परसन्दी देवी कॉलेज, बिलासपुर, में छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
परसन्दी देवी कॉलेज, बिलासपुर, में छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।परसन्दी देवी कॉलेज, बिलासपुर, ग्रेटर नोएडा महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने, अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए कौन-कौन से प्राथमिक एवं चिकित्सीय उपचार उपलब्ध हैं तथा आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार त्वरित सहायता पहुँचाई जा सकती है।इसके अतिरिक्त, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने यातायात नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा नशे की अवस्था में वाहन न चलाने जैसी सावधानियों पर विशेष बल दिया।संगोष्ठी में यह भी बताया गया कि जागरूकता अभियानों, नुक्कड़ नाटकों, रैलियों एवं शैक्षि कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।



