congressGautambudhnagarGreater noida news

नोएडा सेक्टर-150 में युवराज पुरोहित की मौत पर जिला कांग्रेस का स्थल निरीक्षण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से परिजनों की करायी बात व जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमे की मांग।

नोएडा सेक्टर-150 में युवराज पुरोहित की मौत पर जिला कांग्रेस का स्थल निरीक्षण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से परिजनों की करायी बात व जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमे की मांग।

नोएडा।सेक्टर-150 में युवा होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज पुरोहित की तमाम प्रशासनिक अमले की मौजूदगी के बावजूद दुःखद परिस्थितियों में हुई मौत के प्रकरण को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरे मामले की गहन जानकारी प्राप्त की। घटनास्थल पर जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि युवराज पुरोहित की मौत केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही, असंवेदनशीलता और जवाबदेही के अभाव का परिणाम प्रतीत होती है। जिस प्रकार से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि संबंधित विभागों और अधिकारियों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसकी कीमत एक होनहार युवा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद जिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से उनकी सोसायटी में जाकर मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष का भरोसा दिलाया। इस दौरान युवराज के चाचा संजय मेहता से दूरभाष पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की बात कराई गई। अजय राय ने परिवार को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक प्रयत्न व संघर्ष करेगी।जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने मांग की कि घटना के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण अधिकारियों व अन्य दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए सिर्फ तबादलों से काम नही चलेगा।पीड़ित परिवार को संवेदना पूर्वक आर्थिक सहायता दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के शासन में आम नागरिक की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। आए दिन नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में लापरवाही से होने वाली मौतें सरकार की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक विफलता को उजागर करती हैं। कांग्रेस पार्टी युवराज पुरोहित को न्याय दिलाने तक चुप नहीं बैठेगी।इस दौरान जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों में गौतम अवाना, रिज़वान चौधरी, आर०के० प्रथम, अरुण गुर्जर, अरविन्द रेक्सवाल, सुबोध भट्ट, बसंत कुमार, अमित बरहेला आदि कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button