GautambudhnagarGreater noida news

प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश । रेलिंग को मजबूत करने के साथ ही रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि लगाए जाएंगे

प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश 

रेलिंग को मजबूत करने के साथ ही रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि लगाए जाएंगे

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर सुरक्षा उपायों को और बेहतर बनाने का प्राधिकरण का अभियान जारी है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया और रेलिंग को और दुरुस्त करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को और बढ़ाने केे निर्देश दिए।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सड़कों पर आवागमन और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की पूरी टीम इस कार्य में सोमवार से जुटी हुई है। मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने सेक्टर गामा वन और पी-3 के पास बनी पुलिया पर सड़क सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और रेलिंग को अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेफ्लेक्टर लगाने, कैट्स आई आदि लगाने को कहा है। एसीईओ ने सेक्टर पाई वन में बिल्डर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। बिल्डर को अधिक बेरिकेटिंग के निर्देश दिए। दोनों एसीईओ ने सेक्टर स्वर्णनगरी में रोड के किनारे नालियों पर टूटे स्लैप को दुरुस्त करने को कहा है। इसके अतिरिक्त सेक्टर पी-1 स्थित सिटी सेंटर और शगुन मार्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और प्रबंधक संध्या सिंह भी दोनों के सीईओ के निरीक्षण के दौरान साथ रहे।

जीएम व आठों टीमों ने 48 जगहों को चिन्हित कर बढ़ाए सुरक्षा उपाय

प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग के आठों वर्क सर्किल की टीमें भी शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ये टीमें अपने एरिया में भ्रमण कर ब्लैक स्पॉट, सड़क हादसों के लिए संवेदनशील जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुटीं हैं। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभी 8 टीमें सड़क दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील 36 जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपाय बढ़ाने में जुटी हैं। महाप्रबंधक खुद भी डीएससी रोड, सूरजपुर, केंद्रीय विहार आदि जगहों का भ्रमण कर 12 प्वाइंट चिंहित कर कार्य शुरू करा दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर जरूरत के हिसाब से स्लैप डालने, कर्व बनाने, मिट्टी भरवाने, रेलिंग को मजबूत करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के कार्य किए जा रहे हैं।

दुर्घटना संभावित जगहों की सूचना इन नंबरों पर दें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट ए के सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से भी अपील की है कि अगर किसी एरिया में दुर्घटना संभावित जगह दिखे तो प्राधिकरण को सूचना अवश्य दें। इसके लिए एरिया वाइज वर्क सर्किल प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

वर्क सर्किल-1–प्रभात शंकर–9560608490

वर्क सर्किल-2–नरोत्तम सिंह–9205691111

वर्क सर्किल-3–राजेश कुमार निम–8130770146

वर्क सर्किल-4– राजेश कुमार निम–8130770146

वर्क सर्किल-5–रतिक–9205691275

वर्क सर्किल-6–सन्नी यादव–8810703078

वर्क सर्किल-7– नरोत्तम सिंह–9205691111

वर्क सर्किल-8–नागेंद्र सिंह–9415726716

Related Articles

Back to top button