भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने वितरित किए नि:शुल्क आयुष्मान और ई-श्रम कार्ड
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने वितरित किए नि:शुल्क आयुष्मान और ई-श्रम कार्ड

गौतमबुद्धनगर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहे गोपाल नमो सेवा केंद्र के माध्यम से होशियारपुर के रेड रोज पब्लिक स्कूल में 26 वें मेगा नि:शुल्क आयुष्मान और ई-श्रम कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 56 लोगों ने भागीदारी की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर गोपाल कृष्ण अग्रवाल और जिला श्रम अधिकारी सुप्रिया त्रिपाठी ने पात्र पाए गए कुल 31 लोगों को आयुष्मान और ई- श्रम कार्ड देकर लाभान्वित किया और उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा की। इसके अलावा उपस्थित लोगों को दिव्यांग , वृद्धा, विधवा, निराश्रित,अटल पेंशन, आधार कार्ड अपडेशन, पीएम विश्वकर्मा, पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना और पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।इस मौके पर स्कूल में एमडी सिटी हॉस्पिटल के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आयुष्मान कार्ड के द्वारा मुफ्त इलाज का उचित लाभ कैसे प्राप्त हो इसकी भी जानकारी हॉस्पिटल के संचालक द्वारा प्रदान की गई ताकि जनपद में निवासरत पात्र लोगों को आसानी से मुफ्त चिकित्सा मिल सके।गोपाल नमो सेवा केंद्र का यही प्रयास है कि उचित जानकारी और पूर्ण दस्तावेजीकरण के माध्यम से जनपद में निवासरत हर एक पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से दिलाकर गरीब, पिछड़े और वंचित वर्ग को लाभांवित करके अंत्योदय के सपने को सार्थक किया जा सके।इस मौके पर कैंप संयोजक हरवीर यादव आतंकवाद विरोधी मोर्चा और उनकी टीम के सदस्य, एमडी सिटी हॉस्पिटल की पूरी टीम,समाजसेवी अंकुर शर्मा,सोनू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



