GautambudhnagarGreater noida news

बार एसोसिएशन जेवर के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित

न्याय व्यवस्था की मजबूती अधिवक्ताओं की निष्ठा और प्रतिबद्धता से संभव

न्यायपालिका प्रशासन और समाज के बीच समन्वय में अधिवक्ताओं की होती है अहम भूमिका

बार एसोसिएशन जेवर के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित

ग्रेटर नोएडा ।बार एसोसिएशन जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिवक्तागण को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “बार एसोसिएशन जैसे मंच न्याय व्यवस्था की मजबूती, कानून के प्रति समाज की आस्था तथा अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रतीक हैं।” उन्होंने कहा कि विधि एवं न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, निष्पक्ष और जनोन्मुखी बनाने में अधिवक्ताओं का योगदान अतुलनीय है।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”अधिवक्ता न्यायपालिका, प्रशासन और समाज के बीच समन्वय स्थापित कर लोकतंत्र की रीढ़ को मजबूती प्रदान करते हैं। संविधान के मूल्यों की रक्षा, कानून के शासन की स्थापना और आम नागरिक को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका सदैव अग्रणी रही है।”जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि नई कार्यकारिणी कानून, संविधान और जनहित के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करेगी तथा न्याय, पारदर्शिता और समन्वय की परंपरा को और अधिक सशक्त बनाएगी।शपथ ग्रहण समारोह के अंत में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने बार एसोसिएशन जेवर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की और कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से न्यायिक व्यवस्था और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनेगी।

Related Articles

Back to top button