प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त अंतरण हेतु जेवर विधायक की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त अंतरण हेतु जेवर विधायक की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत जनपद के 199 लाभार्थियों को जारी हुयी प्रथम किस्त

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश की पहचान, हर गरीब को पक्का मकान के संकल्प को साकार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में अनुदान राशि का अंतरण कार्यक्रम रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हुआ।इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार, सूरजपुर, गौतम बुद्ध नगर में लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, संबंधित जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, सिटी मिशन मैनेजर डूडा गौतम बुद्ध नगर शीला कुमारी, जिला समन्वयक डूडा गौतम बुद्ध नगर आकाश शर्मा, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर डूडा गौतम बुद्ध नगर रविंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में जनपद के लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनसामान्य द्वारा देखा गया।सजीव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया गया एवं लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गौतम बुद्ध नगर के कुल 199 पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। योजना के तहत देय अनुदान राशि की प्रथम किस्त ₹1,00,000 (एक लाख रुपये मात्र) प्रति लाभार्थी के बैंक खातों में प्रत्यक्ष अंतरण के माध्यम से अंतरित की गई। इस आर्थिक सहायता से लाभार्थियों को पक्का आवास निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण संबल प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत CSMC-1 एवं CSMC-2 में चयनित लाभार्थियों में नगर पालिका परिषद दादरी के 55, नगर पंचायत बिलासपुर के 10, नगर पंचायत दनकौर के 1, नगर पंचायत रबूपुरा के 18, नगर पंचायत जेवर के 72 तथा नगर पंचायत जहांगीरपुर के 43 लाभार्थी सम्मिलित रहे। इस प्रकार जनपद में कुल 199 लाभार्थियों को योजना का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।कार्यक्रम के उपरांत विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के गरीब एवं पात्र परिवारों को सुरक्षित, स्थायी एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत चरणबद्ध रूप से आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभार्थियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता तथा समयबद्ध लाभ वितरण पर विशेष बल दिया गया। लाभार्थियों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया तथा उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आवास लाभार्थियों के जीवन में सुख, सुरक्षा एवं समृद्धि का आधार बनेगा।



